मेरा अभिमान-स्वाभिमान है पापा,
मेरा जमीन-आसमान है पापा,
मेरे जीवन का मेज़बान है पापा,
जन्म दिया माँ ने पर पहचान है पापा,
पैरों पर खड़ा होना सिखाने वाले महान है पापा,
मेरी हर जरूरत पूरी करने वाली दुकान है पापा,
मेरा शासन तो कभी अनुशासन है पापा,
कभी खुशियाँ तो कभी भाषण है पापा,
माँ तो दर्द होने पर रो भी लेती है,
पर आंसुओं की घूँट पीने वाला इंसान है पापा,
मेरे जीने-मरने का आधार है पापा,
मिला है जो लाड़-दुलार है पापा,
मेरे हर सपने को साकार करने की कोशिश है पापा,
मेरे अपने चेहरे की कशिश है पापा,
मेरे साँसों के साँस है पापा,
शाम सहर मेरे पास है पापा,
मेरा इश्क़ मेरी मोहब्बत है पापा,
मुझसे जुड़ी हर जरूरत है पापा,
मेरा प्रेरणा श्रोत है पापा,
मेरी जिंदगी रोशन करने वाली ज्योत है पापा,
मेरी जन्नत है पापा,
हर वक़्त मांगी वो मन्नत है पापा,
मेरा इश्क़ मेरी मोहब्बत है पापा,
चाह कर भी जिसे बयां ना कर पाया वो शख्सियत है पापा,
.
.
.
और भी कुछ लिखना चाहा जिसके बारे वो इंसान है पापा,
मेरा रब,खुदा,ईश्वर और भगवान है पापा|
जिससे चुराई ये चंद लाइनें वो पुस्तक है पापा,
जिसके लिए चुराई ये चंद लाइनें वो पुस्तिका है पापा|
Dèdìçàtéd tò mérè pàpá MR. ẞîyáRàM ẞhàRMà😎
Guru Writes
Sunday, 25 February 2018
मेरे पापा
Thursday, 22 February 2018
भाजपा,जयपुर द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर
भाजपा जयपुर|भारतीय जनता पार्टी (चिकित्सा प्रकोष्ठ) जयपुर शहर के तत्वाधान में दिनांक 25 फरवरी,रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन उप पंजीयन कार्यालय प्रांगण,थड़ी मार्केट,अग्रवाल फ़ार्म,मानसरोवर,जयपुर में किया जाएगा जिसमें नि:शुल्क जाँच,परामर्श तथा दवाइयों का वितरण किया जाएगा|
विशेष आग्रह:~
महेश लाटा,उपाध्यक्ष जयपुर शहर
सुमन सिंह राजपुरोहित,मंत्री जयपुर शहर
सत्यनारायण गुप्ता,पूर्व मंत्री जयपुर शहर
राधेश्याम उपाध्याय,सदस्यता संयोजक सांगानेर विधानसभा
मूलसिंह बाँकावत,अध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
अरविंद अग्रवाल,महामंत्री रिद्धि सिद्धि मण्डल
महेंद्र सौंखिया,महामंत्री रिद्धि सिद्धी मण्डल
युक्ति उप्पल,प्रवीण शर्मा,योगिनी हेमलता शर्मा,सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ जयपुर
राजेंद्र शर्मा,संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ रिद्धि सिद्धी मण्डल
ललित चाँदगोटिया,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
विजय सिंह चौहान,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
डॉ अनिल गौतम,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
मनीष कुलश्रेष्ठ,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मंडल
भूपेंद्र भार्गव,मण्डल बूथ प्रभारी
भँवर सिंह,किसान मोर्चा
दिनेश रील,एस.सी.मोर्चा
रोहित गौड़,युवा मोर्चा अध्यक्ष,रिद्धि सिद्धी मण्डल
प्रदीप सिंह शेखावत,मन की बात प्रभारी
एवं समस्त कार्यक्रम सहयोगी|
भारत माता की जय,वन्दे मातरम
Monday, 19 February 2018
मेरी गुज़ारिश :-{
मेरी गुज़ारिश| पूछो मेरे दिल से जो आज भी तुम्हारे ही पास है जो सिर्फ़ तुम्हारे लिए खास है,
अगर तुम ना जाती मुझे बीच राह में छोड़ कर तो मैं नहीं फिरता यू दर बदर,
वक़्त का ये फेर जब बदलेगा तब देखना मेरा प्यार जरूर मचलेगा,
तुम बेवफा नहीं ये मैं जानता हूं रही होंगी मज़बूरीया ये भी मानता हूँ,
पर क्या ऐसे बेरुखी दिखाना ठीक होगा?मेरा तड़पना और तुम्हारा चुपके से आंसू बहाना ठीक होगा?
मेरी मानो वापस लौट आओ अपनी मज़बूरीया मुझे बताओ,
जो साथ दोगी तुम तो इनको भी झेल लूँगा थोड़ा दर्द और सह लूँगा,
हर घड़ी तुम्हारी फिक्र करूँगा अपनी दुआओं में तुम्हारा ही जिक्र करूँगा,
साथ जीने का सपना भी पूरा होगा नहीं तो हमारा जीवन अधूरा होगा,
अब छोड़ो ये नादानी यू ना सताओ खुदा का वास्ता है प्लीज़ वापस लौट आओ😢
Saturday, 17 February 2018
भाजपा श्योपुर मण्डल कार्यालय उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के श्योपुर मण्डल कार्यालय का उद्घाटन, स्थान-माँ वैष्णोदेवी टावर,गुलाब विहार के पास,श्योपुर रोड पर प्रात: 11 बजे किया गया| भारत माता की जय🇮🇳
Friday, 16 February 2018
बीजेपी कार्यकारिणी गठित
भाजपा| बीजेपी जयपुर शहर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र रिद्धि-सिद्धि मंडल अध्यक्ष श्री मूल सिंह बाँकावत ने शहर अध्यक्ष श्री संजय जैन जी की सहमति से मंडल की कार्यकारिणी, मोर्चा अध्यक्ष और मंडल प्रभारी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष श्री ललित चांदगोटिया, श्री विजय सिंह चौहान, डॉ अनिल गौतम, श्री मनीष कुलश्रेष्ठ, महामंत्री श्री महेंद्र सौंखिया, श्री अरविंद अगरवाल, मंत्री श्री प्रणित विजयवर्गीय, श्री लालचंद खटीक, श्रीमती पुष्पा डागर, श्रीमती मीना जैन, कोषाध्यक्ष श्री अतुल सेठी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रोहित गौड़, किसान मोर्चा श्री दिनेश रील, मंडल बूथ प्रभारी श्री भूपेंद्र भार्गव, प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री बृजमोहन लपेटा, मन की बात प्रभारी श्री प्रदीप सिंह शेखावत को चुना गया| यूथ चला बूथ अभियान के तहत वॉर्ड नंबर 40,43,44 के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री रोहित गौड़ ने मीटिंग आयोजित की जिसमें अभियान को सफलता पूर्वक चलाने के विषय में चर्चा की गयी| भारत माता की जय🇮🇳
Thursday, 15 February 2018
माता-पिता पूजन दिवस,भारतीय संस्कृति का अंश
लालसोट| उपखंड मुख्यालय पर अनुराग सेवा संस्थान द्वारा श्री योग-वेदांत सेवा समिति के सहयोग से बुधवार,14फ़रवरी को माता-पिता पूजन दिवस का आयोजन संस्कृत महाविद्यालय,लालसोट में किया गया जिसमे प्रात: 8:30 बजे श्री राम जानकी धाम,काली डुंगरी के पीठाधीश्वर संत श्री अवधेश जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस माता-पिता पूजन दिवस समारोह में उपखंड अधिकारी श्री नवरत्न कोली, नांगल उपखंड अधिकारी श्री गौवर्धन शर्मा, सेनानिव्रत न्यायधीश श्री भगवान चौधारी, विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सहमंत्री गुलाब सिंह, लालसोट नगर पालिका चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जोशी, स्वायत्त शासन संस्थान के सचिव श्री दिनेश मिश्रा, श्री अनिल बैनाडा, स्काउट सचिव श्रीमति अंजना त्यागी, श्री सियाराम शर्मा, श्री जयप्रकाश शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे| इस अवसर पर संस्थान सचिव श्री श्याम सुंदर शर्मा ने माल्यार्पण कर अतिथिगणों को साफा पहना कर स्वागत किया तथा इस समारोह में सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने माता-पिता पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया|
मेरे पापा
मेरा अभिमान-स्वाभिमान है पापा, मेरा जमीन-आसमान है पापा, मेरे जीवन का मेज़बान है पापा, जन्म दिया माँ ने पर पहचान है पापा, पैरों पर खड़ा ...

-
मेरा अभिमान-स्वाभिमान है पापा, मेरा जमीन-आसमान है पापा, मेरे जीवन का मेज़बान है पापा, जन्म दिया माँ ने पर पहचान है पापा, पैरों पर खड़ा ...
-
भाजपा जयपुर|भारतीय जनता पार्टी (चिकित्सा प्रकोष्ठ) जयपुर शहर के तत्वाधान में दिनांक 25 फरवरी,रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर क...
-
किसी मोड़ पर अगर कहीं मिल जाओ तो घबराना मत, आँखे मत चुराना! मैं तुमसे नहीं पूछूंगा कि तुम कैसी हो?तुम्हे चेहरे पर कोई झूठी मुस्कान का बोझ रख ...