Thursday, 22 February 2018

भाजपा,जयपुर द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

भाजपा जयपुर|भारतीय जनता पार्टी (चिकित्सा प्रकोष्ठ) जयपुर शहर के तत्वाधान में दिनांक 25 फरवरी,रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन उप पंजीयन कार्यालय प्रांगण,थड़ी मार्केट,अग्रवाल फ़ार्म,मानसरोवर,जयपुर में किया जाएगा जिसमें नि:शुल्क जाँच,परामर्श तथा दवाइयों का वितरण किया जाएगा|
विशेष आग्रह:~
महेश लाटा,उपाध्यक्ष जयपुर शहर
सुमन सिंह राजपुरोहित,मंत्री जयपुर शहर
सत्यनारायण गुप्ता,पूर्व मंत्री जयपुर शहर
राधेश्याम उपाध्याय,सदस्यता संयोजक सांगानेर विधानसभा
मूलसिंह बाँकावत,अध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
अरविंद अग्रवाल,महामंत्री रिद्धि सिद्धि मण्डल
महेंद्र सौंखिया,महामंत्री रिद्धि सिद्धी मण्डल
युक्ति उप्पल,प्रवीण शर्मा,योगिनी हेमलता शर्मा,सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ जयपुर
राजेंद्र शर्मा,संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ रिद्धि सिद्धी मण्डल
ललित चाँदगोटिया,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
विजय सिंह चौहान,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
डॉ अनिल गौतम,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मण्डल
मनीष कुलश्रेष्‍ठ,उपाध्यक्ष रिद्धि सिद्धी मंडल
भूपेंद्र भार्गव,मण्डल बूथ प्रभारी
भँवर सिंह,किसान मोर्चा
दिनेश रील,एस.सी.मोर्चा
रोहित गौड़,युवा मोर्चा अध्यक्ष,रिद्धि सिद्धी मण्डल
प्रदीप सिंह शेखावत,मन की बात प्रभारी
एवं समस्त कार्यक्रम सहयोगी|
भारत माता की जय,वन्दे मातरम

No comments:

Post a Comment

मेरे पापा

मेरा अभिमान-स्वाभिमान है पापा, मेरा जमीन-आसमान है पापा, मेरे जीवन का मेज़बान है पापा, जन्‍म दिया माँ ने पर पहचान है पापा, पैरों पर खड़ा ...