Thursday, 15 February 2018

माता-पिता पूजन दिवस,भारतीय संस्कृति का अंश

लालसोट| उपखंड मुख्यालय पर अनुराग सेवा संस्थान द्वारा श्री योग-वेदांत सेवा समिति के सहयोग से बुधवार,14फ़रवरी को माता-पिता पूजन दिवस का आयोजन संस्कृत महाविद्यालय,लालसोट में किया गया जिसमे प्रात: 8:30 बजे श्री राम जानकी धाम,काली डुंगरी के पीठाधीश्वर संत श्री अवधेश जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस माता-पिता पूजन दिवस समारोह में उपखंड अधिकारी श्री नवरत्न कोली, नांगल उपखंड अधिकारी श्री गौवर्धन शर्मा, सेनानिव्रत न्यायधीश श्री भगवान चौधारी, विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सहमंत्री गुलाब सिंह, लालसोट नगर पालिका चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जोशी, स्वायत्त शासन संस्थान के सचिव श्री दिनेश मिश्रा,  श्री अनिल बैनाडा, स्काउट सचिव श्रीमति अंजना त्यागी, श्री सियाराम शर्मा, श्री जयप्रकाश शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे| इस अवसर पर संस्थान सचिव श्री श्याम सुंदर शर्मा ने माल्यार्पण कर अतिथिगणों को साफा पहना कर स्वागत किया तथा इस समारोह में सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने माता-पिता पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया|

No comments:

Post a Comment

मेरे पापा

मेरा अभिमान-स्वाभिमान है पापा, मेरा जमीन-आसमान है पापा, मेरे जीवन का मेज़बान है पापा, जन्‍म दिया माँ ने पर पहचान है पापा, पैरों पर खड़ा ...