Friday, 16 February 2018

बीजेपी कार्यकारिणी गठित

भाजपा| बीजेपी जयपुर शहर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र रिद्धि-सिद्धि मंडल अध्यक्ष श्री मूल सिंह बाँकावत ने शहर अध्यक्ष श्री संजय जैन जी की सहमति से मंडल की कार्यकारिणी, मोर्चा अध्यक्ष और मंडल प्रभारी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष श्री ललित चांदगोटिया, श्री विजय सिंह चौहान, डॉ अनिल गौतम, श्री मनीष कुलश्रेष्ठ, महामंत्री श्री महेंद्र सौंखिया, श्री अरविंद अगरवाल, मंत्री श्री प्रणित विजयवर्गीय, श्री लालचंद खटीक, श्रीमती पुष्पा डागर, श्रीमती मीना जैन, कोषाध्यक्ष श्री अतुल सेठी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रोहित गौड़, किसान मोर्चा श्री दिनेश रील, मंडल बूथ प्रभारी श्री भूपेंद्र भार्गव, प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री बृजमोहन लपेटा, मन की बात प्रभारी श्री प्रदीप सिंह शेखावत को चुना गया| यूथ चला बूथ अभियान के तहत वॉर्ड नंबर 40,43,44 के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री रोहित गौड़ ने मीटिंग आयोजित की जिसमें अभियान को सफलता पूर्वक चलाने के विषय में चर्चा की गयी| भारत माता की जय🇮🇳

No comments:

Post a Comment

मेरे पापा

मेरा अभिमान-स्वाभिमान है पापा, मेरा जमीन-आसमान है पापा, मेरे जीवन का मेज़बान है पापा, जन्‍म दिया माँ ने पर पहचान है पापा, पैरों पर खड़ा ...